कब मिलेगी नौकरी ? Unemployment, Poverty,

कब मिलेगी नौकरी ? – बेरोजगारी

कब मिलेगी नौकरी ? Unemployment, Poverty,
PC – Voice of Chambal

कब मिलेगी नौकरी ? – बेरोजगारी

हाँ ! हूँ मैं परेशान, और मेरी सोच भी हैरान,

क्या मेरे सवालों का अब देश देगा समाधान ?

दबाने का न सोचना जरा भी मेरी बात को,

साथ मेरे आज अब खड़ा है हिंदुस्तान ||

***

पढाई की, ये सोच कि मिले नौकरी जुगाड़ में,

मैं पेट भरु सबका उस नौकरी की आड़ में |

जॉब की वेकेंसियां, परीक्षा के इन्तजार में,

सपने घिस गए, भविष्य जा रहा भाड़ में ||

***

पर तुम्हारें वादे और वो योजनाएँ खोखली,

फसके जिसमें, हमने हमारी किस्मतें भी झोंक दी |

साल-दर-साल बर्बाद हुए, हम एक झूठी आस में,

काश कभी पता चले कि कब मिलेगी नौकरी ?

***

पैसों के अभाव में अब, घर से भी दबाव है,

सर पे मेरे आ रहा, अवसाद का प्रभाव है।

ज्ञान अर्जित करके क्यों महसूस हो अपंग सा?

बेरोजगारी पूछती, बता तेरा क्या भाव है?

***

हमें अनदेखा करके भई तुम कहाँ पे जाओगे?

गर हमें नहीं उठाओगे तो खुद भी गिर जाओगे |

भले ही आज घर में सबको मिल रहा विराम है,

पर उन्हें तो काम दो, जो भई, करना चाहते काम हैं।।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 thoughts on “कब मिलेगी नौकरी ? – बेरोजगारी”

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)