
कुछ इस कदर करता हूँ मैं शुक्रिया मेरे प्यार का…
तू नशा इस दिल का मेरे, है तुझी से मेरा ताल्लुख़,
रब की रहमत, है मेरी किस्मत, मुझे मिला जो तेरा रुख|
एकतरफा प्यार ने जब घेर लिया मेरा आसमान,
तू घटा बन ऐसी बरसी, छंट गए मेरे सारे दुःख ||
मुझपे, ना किसी की नजरें थी, और ना मैं था खुद की नजर में,
बस मेरी नजरें ढूंढ़ती थी, प्यार चलते पत्थरों में|
सब जगह से टूट करके, जब मैं चकनाचूर हुआ,
तूने एक नयी जान दी, प्यार भर मेरी इन रगों में ||
फलसफा इजहार का, मेरे दर्द में तेरे प्यार का,
एक दवा मुझे मिल गयी, बना दिल मेरा गुलज़ार सा |
आतिशें मेरे मन में रम गयी शोर सुन मेरे यार का,
सुर्ख आँखे नम ख़ुशी से, अब शोख़ है मजधार का ||
If you’re blessed with love… speak out loud… “शुक्रिया मेरे प्यार का”