Breakup Mode On - Poetry and Poems

जरा तू चीख़ ले

Breakup Mode On - Poetry and Poems
Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

वो सो गयी है तेरे दर्द का प्रचार करके,

वक्त रहते तू भी खुद को सुलाना सिख ले |

क्या हुआ जो आज तू घंटो खाली बैठा,

दिलासा देके दिल को तू बहलाना सीख ले ||

***

तेरी लिखी वो नज्में आज एक बंद किताब है,

पलकों में लिए आँसू, क्यों धुँधले ख्वाब तू ले |

और, न जाने कबसे तेरी आवाज कुछ दबी दबी सी है,

क्यों अब भी बैठा शांत , आज जरा तू चीख़ ले ||

***

हाँ चंद लम्हों तक ये दर्द सीने में होगा,

फिर नाराजगी बन वो सर पे सवार होगा |

गर सह एक दिन तो हर दिन की जुदाई ले,

मैं कहता हूँ यार अब इस दर्द से विदाई ले || 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 thoughts on “जरा तू चीख़ ले”

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)