Rahnuma - A Lost Guide, Loss of Leader,

रहनुमा – Loss Of A Guide

Rahnuma - A Lost Guide, Loss of Leader,

रहनुमा


न कर सके विदा, हुये अलविदा,

सर से छत गयी, घटी आपदा |

रहनुमा नहीं , अब रुका क़ाफ़िला,

मानो मिल गया कोई श्राप सा ||

*

सब केसे होगा अब, स्तब्ध मेरे शब्द,

साथ लेके सबको चला था वो |

दिशाहीन यूँ अब पड़े सभी,

दिशा देके खुद खो चला था वो ||

*

रहनुमा था वो ढाल भी वही,

बेफिक्र सब उसकी पनाह में |

ढाल टूटी, मानो दुनिया रूठी,

किसको मनाये कहो उसकी चाह में ?

*

उसके बाद याद उसकी बातें,

आती बहुत, करे दिल को भारी |

मैं बेजुबान, लिए मार वक़्त की,

फरियाद मेरी मंजिल को हारी ||

*

वो सामने था पर साथ में नहीं,

हाथ थामा, कुछ हाथ में नहीं |

लगा मुझे कहीं खेल सा कोई,

वो ऐसे अलविदा लेता ही नहीं ||

 

Let me know through comments if you could relate this to you. Thank you!

Read a similar post Click here

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)