why failure? why I failed, cheating in exams, government exams, highcourt steno exams

मेहनत में क्या कमी रही ?

why failure? why I failed, cheating in exams, government exams, highcourt steno exams

मेरी मेहनत में क्या कमी रही,

क्यों आँखों में मेरे नमी रही.

पिंजरें की कड़ी ना तोड़ सकी,

साँसे ऐसी मेरी जमी रही.

*

सोचा नहीं हकदारों को तुम खून के आंसू रूलाओगे,

योग्य अयोग्य का भेद मिटा, धांधली की सीढ़ी चढ़ जाओगे |

और सबकी टांग खींचने वालों तुम खुद कब ऊँचा उठ पाओगे,

चंद पैसों के खातिर कब तक, बच्चों को यूँ मरवाओगे?

*

 कुछ सफल हुए फिर हार गये,

कुछ हद को तोड़ हद पार गये |

तुम एक फैसला बदल के सबको,

जीते जी ही मार गए ||

*

तानों की फिर बौछार हुई,

और फिर से इज्जत तार हुई |

गैरों से फिर भी संभल जाती,

मैं मेरे घर में भी शिकार हुई ||

*

“क्या हुआ तेरे उन सपनों का हम आस लगाए बैठे थे?”

मुँह फेर के वो फिर हँस देते, असल वो घात लगाए बैठे थे |

अब किसी को अपनी शक्ल दिखाना भी न गवारा लगता है,

जी तोड़ की मेहनत हार बनी, कब से दिल को दबाये बेठे थे ||

*

थोड़ी शर्म करो रिश्तेदारों, कब तक मुझको मुर्झाओगे,

मुझसे दूर जाते हो, एक दिन साथ में दिखना चाहोगे |

और मुझे रोता देख के हँसने वालों, ये हँसी तुम्हारी अंतिम है,

जीत का तमाचा जड़ दूंगी, मेरी हार पे हंस न पाओगे ||

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One thought on “मेहनत में क्या कमी रही ?”

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)